Bor up nic in

Bor up nic in Portal की शुरुआत उत्तर प्रदेश के राजस्व परिषद् के द्वारा की गयी है इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के नागरिको के लिए राजस्व विभाग से सम्बंधित सेवाओ को आम नागरिकों तक डिजिटल माध्यम से पहुचाना है.

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वार सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं में पारदर्शिता लाने और लोगो तक उनकी पहुच सुनिश्चित करने के लिए कई प्रकार के ऑनलाइन पोर्टल शुरू किये गए है. जैसे eDistrict, Upbocw, sspy –up gov in आदि.

Bor.up.nic.in पोर्टल सभी प्रकार के राजस्व से सम्बंधित सेवाओ को एक ही जगह उपलब्ध करवाता है इस पोर्टल पर आप खसरा, खतौनी की नक़ल देख सकते है अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन ऑनलाइन कर सकते है.

उत्तर प्रदेश के नागरिक अब घर बैठे ही आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, खेती से सम्बंधित दस्तावेज जैसे भूलेख, खसरा, खतौनी, भू-नक्शा आदि सेवाओ का लाभ bor up nic in online portal के माध्यम से उठा सकते है.

अगर आप अपने प्रमाणपत्र का सत्यापन करना चाहते है तो आप अपने प्रमाणपत्र पर अंकित आवेदन क्रमांक और प्रमाणपत्र क्रमांक को डालकर अपने प्रमाणपत्र का सत्यापन ऑनलाइन कर सकते है.

इस आर्टिकल में हम आपको bor up nic in पोर्टल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाएंगे और आप इसके माध्यम से यह जान सकते है कि यह पोर्टल क्या कार्य करता है. Bor up nic portal का सही से उपयोग कैसे करे और प्रमाण पत्रों का सत्यापन कैसे किया जाता है.

Overview of bor up nic Portal

पोर्टल का नामBoard of Revenue Uttar Pradesh (राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश)
आरम्भ करने वाले संस्थाउत्तर प्रदेश सरकार
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के सभी नागरिक
Portal TypeOnline
सुविधाएँप्रमाणपत्रों का सत्यापन और खसरा, खतौनी, भू-नक्शा
उद्देश्यराज्य के नागरिकों को राजस्व परिषद की सुविधाओं का लाभ पहुचाना
श्रेणीराज्य सरकार की योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bor.up.nic.in
Bor up nic in

Bor up nic in उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

आइये जानते है कि bor up क्या है? और इसका फुल फॉर्म क्या होता है? Bor up का full Form होता है “Board of Revenue Uttar Pradesh” जिसको हिंदी में राजस्व परिषद विभाग उत्तर प्रदेश कहा जाता है.

वर्तमान समय में सभी सरकारी कामकाज की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए इसको डिजिटल किया जा रहा है और आज के समय में चाहे वह भारत सरकार का कोई मंत्रालय हो या राज्य सरकार का, इन सभी मंत्रालय से जुड़े विभागों की जानकारी और इनका डाटा आपको सम्बंधित विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध मिल जाता है.

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा भी इस क्षेत्र में काफी प्रगति की गयी है और अब अधिकतर कार्य और सेवाए आपको ऑनलाइन माध्यम से काफी सरलता और कम खर्चे में उपलब्ध है. BOR UP पोर्टल राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश से सम्बंधित है और राजस्व से जुडी अधिकतम जानकारी आपको इस पोर्टल पर उपलब्ध मिल जाती है. इसके अतिरिक्त आप बोर यूपी के पोर्टल पर जाकर अपने प्रमाणपत्रों का सत्यापन भी कर सकते है जिसके लिए आपको तहसील जाना पड़ता था और काफी श्रम और समय जाया होता था. अगर आप अपने या किसी की भूमि से सम्बंधित जानकारी हासिल करना चाहते है तो आप bor up nic in पोर्टल पर जाकर खसरा, खतौनी जमीन का नक्शा (भू-नक्शा) इत्यादि देख सकते है और इसका प्रिंट भी निकाल सकते है.

https://edistrict.org.inEdistrict Portal UP के बारे में पूरी जानकारी

इसके अतिरिक्त अन्य कई सम्बंधित विभागों जैसे रेवेन्यूसॉफ्ट, भू -मानचित्र, कंम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली, मिलान खसरा, अभिलेखों का आधुनिकरण, ई-ऑफिस तथा ई-मेल, तहसील की सूची इत्यादि सुविधाओं का लाभ भी आप केवल एक ही पोर्टल पर उठा सकते है.

Bor UP Portal का उद्देश्य क्या है?

समय के अनुसार राज्यों की और उसके नागरिको की आकांक्षाये बढ़ती रहती है और राज्य सरकार अपने नागरिको तक सर्वोत्तम सेवा प्रदान करना चाहती है. उत्तर प्रदेश के नागरिको को एक ही पोर्टल पर कई प्रकार की सेवाओ को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने bor.up.nic.in पोर्टल की शुरुआत की थी. और आज के समय में कई अन्य सुविधाओं को समय के साथ इस पोर्टल पर जोड़ दिया गया है. राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की यह एक अधिकारिक वेबसाइट है. इस वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश के नागरिक चाहे वह किसी आयु वर्ग के हो अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे आय, जाति निवास प्रमाणपत्रो के लिए आवेदन और उनका सत्यापन कर सकते है. Certificate Verifiction के लिए आपको अब तहसील जाने की आवश्यकता नहीं होगी. सरकार और राजस्व परिषद के द्वारा राजस्व विभाग से सम्बंधित सेवाओ का लाभ आपको इस पोर्टल पर मिल जाता है आपको खसरा या खतौनी निकालना हो या उसको देखना हो, भू-नक्शा अवलोकन करना हो, अपनी गाटा संख्या जानना हो, उत्तराधिकार या वरासत के लिए आवेदन करना हो, भू स्वामित्व से सम्बंधित कोई शिकायत हो या भू माफिया से जुडी कोई जानकारी या शिकायत हो आप इस पोर्टल के माध्यम से इन सेवाओ का लाभ मुफ्त में उठा सकते है.

राजस्व परिषद के मुख्य कार्य क्या है?

  • प्रदेश के नागरिको के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं और सुविधाओं के वितरण को सुनिश्चित करना.
  • राजस्व परिषद के द्वारा सरकारी जमीन के संरक्षण का कार्य किया जाता है और यह जमीन से सम्बंधित समस्त अभिलेखों के रख रखाव की जिम्मेदारी उठाता है.
  • राजस्व परिषद के द्वारा भूमि सुधार के कार्य को किया जाता है और समय पर जरूरतमंद, भूमिहीन और योग्य व्यक्तियों को भूमि भी प्रदान करता है.
  • प्राकतिक आपदा के समय आपदा से प्रभावित लोगो और उनके परिवारों के लिए राहत कार्य और उनके पुनर्वास की व्यवस्था करना.
  • राजस्व परिषद के द्वार किसानो, बेरोजगारों, छात्रों, उद्यमियों की विभिन्न प्रकार की जरूरत को पूरा करने का कार्य करता है. जैसे जैसे क्रेडिट, छात्रवृत्ति, सामुदायिक पंजीकरण, जन्म से लेकर कई सेवाओं और लाभों तक पहुंचने के लिए आवश्यक प्रमाणपत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला जारी करना और मृत्यु पंजीकरण, कानूनी उत्तराधिकारी, आय की स्थिति, भूमि अभिलेखों के उत्परिवर्तन, लाइसेंस का कार्य किया जाता है.
  • चुनाव के समय राजस्व परिषद अहम् भूमिका निभाता है और चुनाओं को सुचारू रूप से करवाने में काफी सहायक होता है.

Bor up nic in पोर्टल के लाभ और विशेषताएं

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू किया यह पोर्टल आम नागरिको के लिए कई प्रकार से लाभ पहुचता है जो निम्न है-

  • राजस्व विभाग की तमाम सुविधाए और सेवाए आपको इस पोर्टल पर मिल जाती है.
  • आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र की आवेदन और सत्यापन की सुविधा आपको यहाँ मिल जाती है.
  • इसके अतिरिक्त आप किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र का सत्यापन bor.up.nic.in Certificate से कर सकते है.
  • भूमि से जुडी सारी जानकारी आपको एक ही पोर्टल से मिल जाती है.
  • राजस्व विभाग या इससे जुड़े अन्य विभागों की जानकारी भी आपको यहाँ से मिल जाएगी.
  • ग्रामवार लेखपालों का विवरण भी यहाँ उपलब्ध राहता है.

Bor.up.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध सर्विसेज और सुविधाएँ

यह पोर्टल उत्तर प्रदेश के नागरिको के इए काफी उपयोगी है आप यहाँ से नीचे दी गयी सेवाओ का लाभ ले सकते है-

1भूलेख(खतौनी)
2भूलेख (खसरा)
3भूलेख (भू-नक्शा / शजरा)
4राजस्व न्यायालय कंम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली
5वसूली प्रमाण पत्र
6बीमा योजना कंप्यूटरीकरण
7उत्तराधिकार / वरासत (धारा – 33) हेतु आवेदन
8नामान्तरण (धारा – 34) हेतु आवेदन
9गैर कृषिक भूमि (धारा – 80) हेतु आवेदन
10आय / जाति / निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
11हैसियत प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
12एन्टी भू-माफिया पोर्टल (भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत)
1रेवेन्यूसॉफ्ट
2भू -मानचित्र कंम्प्यूटरीकृत प्रबन्धन प्रणाली
3मिलान खसरा
4अभिलेखों का आधुनिकरण
5ई-ऑफिस /ई-मेल
6सरकारी मुकदमों का अनुश्रवण
7तहसीलदार (ज्येष्ठता सूची)
8तहसील की सूची
9नायब तहसीलदार (ज्येष्ठता सूची)
10भू-लेख कंप्यूटरीकरण नियमावली
11भूलेख लॉगिन
12सीमा स्तम्भों का चिन्हांकन
13मानव सम्पदा
14Government e Marketplace E Tender
15विशेष भूमि विवाद निस्तारण
16अभियान(Calendar) माह

जन सुविधा

1सूचना का अधिकार
2प्रमाण पत्र का सत्यापन
3उत्तर प्रदेश सरकार
4मण्डलायुक्त / जिलाधिकारी की सूची

UP BOR Poratal पर उपलब्ध सेवा नियमावलियों की सूची

UP Government के महत्वपूर्ण पोर्टल और राजस्व विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध सेवा नियमावलियों की सूची हम नीचे प्रदान कर रहे है, जो इस प्रकार है-

क्रम संख्यासंवर्ग
1राजस्व परिषद मिनिस्टीरियल सवंर्ग
2राजस्व परिषद सांख्यिकीय संवर्ग
3राजस्व परिषद लेखा संवर्ग
4तहसीलदार
5नायब तहसीलदार
6राजस्व निरीक्षक
7रजिस्ट्रार कानूनगो
8अमीन
9मण्डल स्तरीय मिनिस्टीरियल संवर्ग
10जनपद स्तरीय मिनिस्टीरियल संवर्ग
11प्रशासनिक अधिकारी संवर्ग
12लेखपाल संवर्ग
13लेखपाल संवर्ग (संशोधित)
14संग्रह अनुसेवक सेवा (संशोधन)

Bor.up.nic.in वेबसाइट से प्रमाण पत्र के आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप जानना चाहते है कि राजस्व विभाग के पोर्टल से (bor.up.nic.in) से प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे? तो हम आपको ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनवाने की पूरी प्रक्रिया बता रहे है-

https://edistrict.org.inउत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

https://edistrict.org.inउत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

https://edistrict.org.inउत्तर प्रदेश म्रत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

  • सबसे पहले UP BOR Online Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये.
  • यहाँ आपको होम पेज में कई विकल्प दिखाई देंगे.
  • आप नीचे दिए गए प्रमाण पत्र के विकल्प का चयन कर सकते है-
  • भूलेख (खतौनी) 
  • भूलेख (खसरा)
  • भूलेख(भू-नक्शा/शजरा)
  • स्वामित्व 
  • गैर कृषक भूमि (धारा-80)
  • आय / जाति / निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
  • उत्तराधिकार / वरासत (धारा 33) हेतु आवेदन
  • नामान्तरण (धारा 34) हेतु आवेदन
  • आपको जिस भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना है उसका चयन करे.
  • इसके बाद आपके सामने उस प्रमाण पत्र से सम्बंधित वेबसाइट ओपन हो जायेगी.
  • आप उस वेबसाइट से जरूरी दस्तावेजो के साथ आवेदन कर सकते है.

Bor.up.nic.in पोर्टल पर Certificate Verification (प्रमाण पत्रों का सत्यापन) Online कैसे करे?

राजस्व विभाग के बोर यूपी एनआईसी इन पोर्टल पर जाकर आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों का वेरिफिकेशन आसानी से कर सकते है. आय, जाति, निवास, खसरा, खतौनी का सत्यापन का तरीका हम आपको नीचे बता रहे है-

  • आपको सबसे पहले राजस्व परिषद की आधिकारिक वेबसाइट bor.up.nic.in पर जाना होगा.
  • bor up nic in
  • अब आपको सर्विसेज में नीचे की तरफ आय/जाति/निवास प्रमाणपत्र का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करे.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.bor up nic in
  • यहाँ आपको अपनी प्रमाण पत्र संख्या और आवेदन संख्या भरनी है.
  • bor up nic in
  • संख्या भरने के बाद आगे बढे के विकल्प का चयन करे.
  • आपके प्रमाण पत्र के सत्यापन की जानकारी आपके सामने खुल कर आ जाएगी.
  • आप भविष्य के लिए इसे प्रिंट भी कर सकते है.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *